40 लाख में हुई थी NEET के पेपर की डील, राजस्थान SOG ने तीन लोगों को गुरुग्राम से पकड़ा
NEET Exam: नीट यूजी का पेपर देने के नाम पर छात्र से 40 लाख की डील करने वाले तीन लोगों को राजस्थान SOG ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने एक नीट उम्मीदवार और उसके परिवार को झांसा दिया कि उनके पास नीट-यूजी परीक्षा का पेपर है और परिवार को गुरुग्राम ले गए.